इजराइलियों का धर्मस्थल बेखबाद साेमवार से खुलेगा
अजमेर, 22 सितम्बर(हि.स.)। पुष्कर में स्थित इजरालियों का धर्मस्थल बेखबाद हाउस साेमवार, 23 सितंबर से खोल दिया जाएगा। इजराइल धर्मगुरु शिमशों गोडस्टीन अपने परिवार सहित 23 सितंबर को पुष्कर आयेंगे। हनुमान प्रसाद बाकोलिया ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति गर्मियों में इजराइलियों की आवक बंद हो जाने के बाद इसे 02 मई को बंद कर दिया गया था। यह हमेशा की तरह चार महीने बंद रहता है, अब इसे वापस खोला जा रहा है। यह सभी इजराइल पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा, जिसकी सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है।
पुष्कर थाना प्रभारी सहित सभी जांच एजेंसी इसकी सुरक्षा को लेकर गंभीर है एवं सुरक्षा के इंतजाम और ज्यादा किए जा रहे हैं क्योंकि अभी इजराइल और हमास के युद्ध होने की वजह से इजराइली पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारी सभी उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई भी चूक नहीं होने देना चाहते हैं। सभी जांच एजेंसी अलर्ट पर है एवं 02 अक्टूबर को इजराइल पर्व रोशेसनाथ (नव वर्ष) मनाया जाएगा, जिसमें काफी संख्या में इस जगह पर्यटक आने की संभावना है। इस कार्यक्रम में धार्मिक पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रम सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई है इस पर्व को सभी इजराइल पर्यटक अपने धर्मगुरु के साथ उनके परिवार के साथ मनाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष