सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए 25 चैलेंज क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन-1 काे किया लॉन्च
नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) से पहले 25 चैलेंज, क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन-1 काे लॉन्च किया।
नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में पहली बार आयोजित होने जा रहा है वेव्स और क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन-1 के लॉन्च कार्यक्रम में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसे देखते हुए हम इसे बड़े पैमाने पर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। निकट भविष्य में वेव्स एक महत्वपूर्ण घटना बनने की ओर अग्रसर है, जिसमें ये 25 चैलेंज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि आज, 25 चैलेंज लॉन्च की गई हैं, जो हमारी अर्थव्यवस्था के विकास और तकनीकी प्रगति के प्रभाव को दर्शाती हैं। मीडिया और मनोरंजन उद्योग भी विकसित हुआ है, जिससे निर्माता अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा मिला है।
उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स इकोनमी को प्रधानमंत्री ने पहचाना और उन्हें सम्मानित किया। क्रिएटर्स एक बड़ी इकॉनमी है। हमारा योग, खान-पान, समृद्ध संस्कृति को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने वाले क्रिएटर्स को सरकार का समर्थन है। क्रिएटर्स के लिए विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना विकसित करने की दिशा में काम हो रहा है। क्रिएटर्स और मीडिया इंटरटेंनमेंट के लोगों के लिए विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारतमें फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी है। फिल्म मेकिंग में लेटेस्ट टूल काे विकसित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को आगे ले जाया जाए तो इस क्षेत्र में 2-3 लाख से ज्यादा रोजगार अवसर मिल सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज