रियासी हमले के खिलाफ इस्लामी आतंक का पुतला फूंकेगा बजरंग दल

 


नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। बजरंग दल जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर के जिला मुख्यालयों पर बुधवार को आतंकवाद का पुतला फूंकेगा।

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केंद्रीय महामंत्री (संगठन) मिलिंद परांडे ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रियासी में हुए हमले में 10 लोगों की मौत पर विहिप श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इस घटना की भर्त्सना करता है। संगठन की युवा इकाई बजरंग दल इसके खिलाफ देशभर में जिला मुख्यालयों पर इस्लामी आतंकवाद का पुतला दहन करेगा। साथ ही जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगा।

जम्मू-कश्मीर के रियासी में 9 जून की शाम तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकी हमला हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल