आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 11.48 लाख से अधिक स्वास्थ्य मेले आयोजित

 


नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। देश में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयोजित 11.48 लाख से अधिक स्वास्थ्य मेलों में 8.25 करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया।

यह जानकारी देते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन मेलों में 16 करोड़ से अधिक लोगों ने टीबी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख का कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और मोतियाबिंद जैसी बीमारियों की जांच कराई। इन स्वास्थ्य शिविरों में 34 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से स्वास्थ्य मंत्रालय देश भर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर रहा है। इन स्वास्थ्य मेलों में लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल