(अपडेट) विश्व होम्योपैथी दिवस पर आयोजित होने वाले होम्योपैथिक सिम्पोजियम का राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन

 


नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर बुधवार को आयोजित होने वाले होम्योपैथिक सिम्पोजियम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। राजधानी के द्वारका में स्थित यशोभूमि कन्वेंशनल सेंटर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय होम्योपैथिक सिम्पोजियम का विषय ‘अनुसंधान को सशक्त बनाना और प्रवीणता बढ़ाना’ रखा गया है। सम्मेलन का उद्देश्य नैदानिक अभ्यास और स्वास्थ्य कार्यक्रमों में साक्ष्य-आधारित वैज्ञानिक उपचार को बढ़ावा देना है।

आयुष मंत्रालय के अनुसार इस सिम्पोजियम के माध्यम से अनुसंधान-आधारित चिकित्सा में होम्योपैथिक समुदाय को सक्षम करने के साथ लोगों की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने वाला हेल्थकेयर पावरहाउस के रूप में एक तंत्र का निर्माण किया जाएगा। इस समारोह के दौरान 'वर्ड्स ऑफ विज़डम' पर एक सत्र होगा, जिसमें होम्योपैथी क्षेत्र से जुड़े 8 पद्म श्री पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान 17 सीसीआरएच प्रकाशनों का विमोचन किया जाएगा।

दो दिनों तक चलने वाले इस वैज्ञानिक सम्मेलन में अनुसंधान पर विशेष सत्र भी शामिल होंगे। इसके साथ इसमें प्रदर्शनी स्टॉल पर लगभग 80 पोस्टर प्रेजेंटेशन और 30 फार्मास्युटिकल फर्मों के प्रदर्शन भी होंगे। इस अवसर पर आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, डॉ. सुभाष कौशिक, डीजी, सीसीआरएच, आयुष मंत्रालय, डॉ. अनिल खुराना, अध्यक्ष, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग, डॉ. नंदिनी कुमार, आयुष साइंटिस्ट चेयर, डॉ. संगीता ए. दुग्गल और सलाहकार (होम्योपैथी) सहित कई विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल