श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का दर्शन करने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अयोध्या पहुंचे

 




अयोध्या,10 मई (हि.स.)।श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का दर्शन पूजन करने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ अयोध्या पहुंचे।तय समय पर उनका विमान महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ।

यहाँ पर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी पुलिस प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नीतीश कुमार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर सहित सभी ने स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति यहां से सड़क मार्ग से अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गए। पहले वे हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दर्शन, फिर श्री राम जन्मभूमि परिसर में कुबेर टीला, श्री राम लला का दर्शन पूजन करेंगे। फिर शाम को सरयू की आरती में शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय/सियाराम