अयोध्या पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
May 17, 2024, 18:34 IST
अयोध्या, 17 मई (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग से होते हुए अयोध्या के जैन मंदिर पहुंचे। मंदिर में उनका भव्य स्वागत किया गया।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनके परिवार और इष्ट मित्र सहित कम से कम 80 लोग अयोध्या आए हैं। पूर्व राष्ट्रपति जैन मंदिर में आज रात्रि प्रवास, हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का दर्शन पूजन, सांयकाल सरयू आरती में शामिल होंगे। पूर्व राष्ट्रपति जैन मंदिर में ही ज्ञानमती माता के साथ आध्यात्मिक चर्चा करेंगे। शनिवार की शाम अयोध्या से कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन/दिलीप