बुद्ध पूर्णिमा पर श्रीराम मन्दिर में होगा 'जय प्रसन्न हनुमान' का पाठ

 




-श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में दक्षिण भारत के दो विद्वान पूर्णिमा पर प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम

अयोध्या, 22 मई (हि.स.)। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दो कार्यक्रमों की अनुमति श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मिली है। दोनों आयोजन दक्षिण भारत के लोग करेंगे। चेन्नई निवासी वेद पाठशाला संचालक स्वामी नाथ शर्मा अपनी 101 सदस्यीय टोली के साथ वाल्मीकि रामायण के बालकांड से श्रीराम जन्म वाले अठारहवें सर्ग का पाठ करेंगे। इसका संकल्प उन्होंने ढांचा ढहने के दौरान ही लिया था।

इसके अलावा, तेलंगाना राज्य के ज्ञान रत्न पुरस्कार प्राप्त, हैदराबाद निवासी पंडित किशन रॉव देशपांडे बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर रामलला मंदिर प्रांगण में स्वरचित गीत जय प्रसन्न हनुमान का पाठ करेंगे। यह निर्णय ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने किशन रॉव देशपांडे के आग्रह पर अन्य सदस्यों से सलाह के बाद लिया।

हैदराबाद निवासी पंडित किशन रॉव देशपांडे व उनके सहयोगी नन्द किशोर देशपांडे के अनुसार गोस्वामी तुलसीदास कृत हनुमान चालीसा के अध्ययन में यह महसूस किया कि अभी चालीसा की चौपाइयों की और अधिक व्यख्या की जरूरत है। साथ है हनुमान जी के अन्य कार्यों का भी गुणगान होना चाहिए। इसी विचार से अध्यात्म रामायण का अध्ययन कर तेलगु भाषा में जय प्रसन्न हनुमान की रचना की। रचना व गुणगान की सफलता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि तेलुगु गायक एसपी बालसुब्रमण्यम ने इसे अपनी आवाज दी और आज यह घर-घर सुनी जा रही है। सफलता से प्रेरित हो 140 पंक्तियों में इसका हिंदी रूपांतरण किया, जिससे यह हिंदी भाषी क्षेत्र में भी प्रसारित हो सके।

देशपांडे के अनुसार ट्रस्ट महामंत्री चम्पत राय ने बुद्ध पूर्णिमा के दिन गुरुवार को मध्याह्न 11:30 बजे से मंदिर परिसर में इसके पारायण की सहमति दी है। यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र ने जारी किया।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन/बृजनंदन/आकाश