अक्षय तृतीया पर रामलला को लगा एक हजार फलों का भोग
May 10, 2024, 16:24 IST
अयोध्या, 10 मई (हि.स.)। अक्षय तृतीया के अवसर पर रामलला को विभिन्न प्रकार के एक हजार फलों का भोग लगाया गया। रामलला का शृंगार भी बहुत ही आकर्षक ढंग से किया गया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केंद्र के मुताबिक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को अक्षय तृतीया के अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया। गर्भगृह के द्वार को फलों की लड़ी से सुसज्जित किया गया। रामलला का शृंगार भी आकर्षक ढंग से किया गया। मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या भी आज अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रही।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय/बृजनंदन