अयोध्या : राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हुए रामलला
अयोध्या, 18 जनवरी (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि में नवीन राम मंदिर के गर्भगृह के आसन पर भगवान श्री राम के विग्रह को रख दिया गया। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के तृतीय दिवस गुरुवार को वैदिक पंडितों के द्वारा पूर्ण पूजन विधि के साथ भगवान राम की अचल विग्रह को आसन पर विराजित किया गया। रामलला की मूर्ति को आसन पर स्थापित करने में कुल चार घंटे से ज्यादा का वक्त लगा।
हालांकि आखिरी तौर पर श्री राम की अचल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। लेकिन पूरी तरीके से ढकी हुई रामलला की मूर्ति अब उसे आसन पर विराजमान कर दी गई है।
इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय, अनुष्ठान के यजमान ट्रस्ट सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा, विहिप संरक्षक दिनेश, मूर्तिकार योगीराज के साथ कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/दिलीप/राजेश