श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में प्रधानमंत्री ने आमजनों के साथ किया दर्शन
अयोध्या, 05 मई (हि.स.)। सामान्य श्रद्धालुओं की तरह ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रविवार शाम श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में श्री राम लला का दर्शन पूजन किया। बताया जा रहा है कि केवल प्रवेश मार्ग ही उनका अलग था। प्रधानमंत्री और अन्य विशिष्ट लोगों का प्रवेश ग्यारहवें द्वार से कराया गया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने केवल इतनी व्यवस्था की कि श्रद्धालुओं की कतारें शाम छह बजे से उनकी संख्या घटाकर सिर्फ तीन कर दी गईं। किन्तु श्रद्धालुओं का दर्शन अबाध रूप से चलता रहा।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने पहले ही निर्णय लिया था कि प्रधानमंत्री के कारण दर्शन व्यवस्था बाधित नहीं होने पाएगी। उसी के अनुसार सारी तैयारी की गई। प्रधानमंत्री के पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर में पहुंच गए थे। उन्होंने हनुमानगढ़ी जाकर बजरंग बली का भी दर्शन किया।
चम्पत राय ने आगंतुकों की अगवानी की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ ही आम श्रद्धालुओं का भी दर्शन चलता रहा। प्रधानमंत्री का स्वागत करने वालों में ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र, भाजपा के स्थानीय प्रत्याशी लल्लू सिंह, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ अमित सिंह, रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष आदि सम्मिलित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन/आकाश