अयोध्या में लता मंगेशकर चौक की सुंदरता देख प्रधानमंत्री हुए भाव विभोर
Dec 30, 2023, 15:00 IST
अयोध्या, 30 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के बाद एयरपोर्ट लौटते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लता मंगेशकर चौक गए। पिछले वर्ष लता मंगेशकर की जयंती पर 28 सितंबर को उन्होंने इसका वर्चुअली उद्घाटन किया गया था। चौक पर 14 टन वजनी एवं 40 फुट लंबी वीणा लगाई गई है। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पहली बार वीणा के पास पहुंचकर भाव-विभोर हो गए। उन्होंने वीणा की अलौकिक छवि का दीदार किया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से इसकी विस्तृत जानकारी भी ली। उन्होंने अयोध्या के समूचे जनमानस का यहीं से अभिवादन किया। प्रधानमंत्री को यहां देख जनता भी अभिभूत हो गई। यहां सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के सुरों में श्रीराम के भजन भी गूंज रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय