अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पथ पर यात्री सुविधा केंद्र का भूमि पूजन
अयोध्या, 04 नवंबर(हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने शनिवार को जन्मभूमि पथ के बगल में यात्री सुविधा केंद्र का भूमि पूजन किया। इस दौरान निर्मोही अखाड़े के श्रीमहंत एवं तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी महंत दिनेंद्र दास महाराज भी मौजूद रहे।
चम्पत राय के मुताबिक तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनने वाला यह यात्री सुविधा केंद्र दो तल का होगा।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए नित्य नए प्रकल्पों को विकसित कर रहा है। इसी कड़ी में जन्मभूमि पथ से सटे भूमि को प्राप्त करने के बाद आज भूमिपूजन कर भक्तों के लिए नवीन व्यवस्था को संचालित करने की योजना को मूर्तरूप देना शुरू कर दिया गया है।
भूमि पूजन के दौरान राज्य के पूर्व गृह सचिव अवनीश अवस्थी, संघ के सह क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज, पुजारी रमेश दास, गोपाल, विहिप नेता शरद शर्मा समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन पांडेय