ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स का अहमदाबाद हवाईअड्डे पर स्वागत

 




अहमदाबाद, 19 नवंबर (हि.स.)। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच देखने ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री रिचर्ड मार्ल्स रविवार शाम अहमदाबाद हवाईअड्डा पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

इस दौरान पर भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन, राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार, लॉ एंड ऑर्डर डीजी शमशेर सिंह, एयर वाइस मार्शल एस श्रीनिवासन, मुख्य प्रोटोकॉल ऑफिसर ज्वलंत त्रिवेदी, कलेक्टर प्रवीणा डी के समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/वीरेन्द्र