दो सप्ताह में शुरू होगी लिथियम-ग्रेफाइट जैसे खनिजों के 20 ब्लॉकों की नीलामी
नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। खान सचिव वी.एल. कांथा राव का कहना है कि सरकार अगले दो सप्ताह में लिथियम और ग्रेफाइट सहित महत्वपूर्ण खनिजों के 20 ब्लॉकों की नीलामी करने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
आज यहां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 (आईआईटीएफ) में खनन मंडप कनेक्टिंग बियॉन्ड माइनिंग का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सचिव ने कहा कि महत्वपूर्ण खनिजों के खनन और प्रसंस्करण के लिए स्वदेशी तकनीक की खोज की जाएगी।
हाल ही में सरकार ने लिथियम, कोबाल्ट और टाइटेनियम जैसे खनिजों सहित महत्वपूर्ण खनिजों की एक सूची तैयार की है। ये खनिज इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, परिवहन और रक्षा जैसे अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी क्षेत्रों की आधुनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
सरकार के अनुसार हाल के वर्षों में सरकार ने खनन क्षेत्र को निजी भागीदारी और विशेष रूप से खनिज अन्वेषण के लिए खोलने के लिए महत्वपूर्ण सुधार पेश किए हैं। आज देश में अन्वेषण की गति को बढ़ाने के लिए कई मान्यता प्राप्त निजी अन्वेषण एजेंसियां पैनल में शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि खनन और खनिज क्षेत्र में चल रहे अग्रणी सुधारों के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए खान मंत्रालय 14 से 27 नवंबर तक आईआईटीएफ, प्रगति मैदान में एक अत्याधुनिक खनन मंडप का प्रदर्शन कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल