(अपडेट) कोकराझाड़ में मॉब लिंचिंग के बाद पुलिस की हवाई फायरिंग और आंसू गैस, सेना का फ्लैग मार्च
कोकराझाड़ (असम), 20 जनवरी (हि.स.)। असम के कोकराझाड़ जिले के कारिगांव में मंगलवार को मॉब लिंचिंग में दाे युवकाें की माैत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। घटना के बाद इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि, कारिगांव में मवेशी चोरी के संदेह को लेकर ग्रामीणों ने कुछ युवकों पर हमला कर दिया। इस हिंसक हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक सुनील मुर्मू ने मंगलवार काे दम तोड़ दिया। घटना में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लिंचिंग की घटना के बाद स्थिति और बिगड़ गई। आक्रोशित लोगों ने कथित रूप से चार घरों और एक स्कॉर्पियो वाहन में आग लगा दी, जिससे गांव और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। हालात को काबू में करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग के साथ-साथ आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। इसके अलावा, इलाके में सेना द्वारा फ्लैग मार्च किया गया और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की दो कंपनियां तैनात की गई हैं।
पुलिस ने घटना में शामिल कई उपद्रवियों की पहचान भी कर ली है। अब तक इस मामले में 29 लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेतावनी दी है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने विदेश दौरे के दौरान ही घटना की जानकारी ली और राज्य के पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह को हालात पर कड़ी नजर रखने तथा शीघ्र सामान्य स्थिति बहाल करने के निर्देश दिए हैं।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश