असम के कोकराझाड़ में कानून-व्यवस्था बिगड़ने के बाद इंटरनेट सेवाएं निलंबित
कोकराझाड़ (असम), 20 जनवरी (हि.स.)। असम सरकार ने कोकराझाड़ जिले में उत्पन्न गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह आदेश अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा।
सरकारी आदेश के अनुसार, 19 जनवरी की रात कोकराझाड़ थाना अंतर्गत कारिगांव आउटपोस्ट के पास मंसिंह रोड पर एक स्कॉर्पियो वाहन द्वारा दो आदिवासी व्यक्तियों को टक्कर मारे जाने की घटना हुई। वाहन में सवार तीन बोडो युवकों को आसपास के आदिवासी ग्रामीणों ने कथित तौर पर पीट दिया, जबकि स्कॉर्पियो वाहन को आग के हवाले कर दिया गया।
इस घटना के बाद बोडो और आदिवासी समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया। इसके चलते कारिगांव आउटपोस्ट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया गया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए, कुछ घरों और एक कार्यालय भवन में आगजनी की तथा कारिगांव आउटपोस्ट पर भी हमला किया गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात किया गया है ताकि हालात को नियंत्रित किया जा सके। प्रशासन को जिले में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था भंग होने की आशंका बनी हुई है।
सरकार ने यह भी आशंका जताई है कि सोशल मीडिया और इंटरनेट का उपयोग भड़काऊ संदेश और अफवाहें फैलाने के लिए किया जा सकता है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मोबाइल-इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है।
हालांकि, आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि के दौरान वॉयस कॉल सेवाएं और फिक्स्ड टेलीफोन लाइनों पर आधारित ब्रॉडबैंड सेवाएं चालू रहेंगी। आदेश का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह अधिसूचना असम सरकार के गृह एवं राजनीतिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अजय तिवारी द्वारा राज्यपाल के आदेश से जारी की गई है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश