धार की ऐतिहासिक भोजशाला में 14वें दिन भी जारी रहा एएसआई का सर्वे

 




- भोजशाला में 14 स्थानों पर ट्रेंच चिन्हित, तीन स्थानों पर खुदाई जारी

भोपाल, 4 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का सर्वे गुरुवार को 14वें दिन भी जारी रहा। दिल्ली और भोपाल के अधिकारियों की टीम सुबह करीब आठ बजे मजदूरों के साथ भोजशाला पहुंची और शाम पांच बजे बाहर आई। इसी दौरान टीम ने करीब नौ घंटे वैज्ञानिक पद्धति से सर्वे गया। टीम के साथ हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा, आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं याचिकाकर्ता एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री भी सर्वे के काम में सहभागिता करने आई।

धार की ऐतिहासिक भोजशाला में गुरुवार को सुबह आठ बजे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने सर्वे शुरू किया। टीम ने ट्रेंच के लिए 14 स्थान का चयन किया है। इसमें तीन ट्रेंच पर खुदाई का कार्य जारी है। आगामी दिनों में अन्य स्थानों पर ट्रेंच पर खुदाई का कार्य होगा। हिंदू फ्रंट फार जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व भोजशाला प्रकरण की याचिकाकर्ता रंजना अग्निहोत्री भी गुरुवार को भोजशाला परिसर पहुंचीं, जहां उन्होंने एएसआई की टीम से न्यायालय के आदेशों को लेकर जानकारी हासिल की।

दरअसल, गुरुवार को सर्वे में खुदाई रोकने के आदेश संबधी अफवाह फैली थी। इसकी सच्चाई जानने के लिए हिंदू फ्रंट फार जस्टिस की अध्यक्ष न्यायालय के आदेश की प्रति लेकर भोजशाला में पहुंची थीं। जब वे भोजशाला परिसर में प्रवेश कर रही थीं तो उन्हें आदेश की प्रति अंदर ले जाने से पुलिस ने रोक दिया। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि न्यायालय के आदेश की प्रति ले जाने में कोई आपत्ति नहीं है। एएसआई की टीम से पूछ सकते हैं। धार पुलिस ने टीम से चर्चा के बाद रंजना अग्निहोत्री को आदेश की प्रति अंदर ले जाने दी। जहां अग्निहोत्री ने सर्वे टीम से चर्चा की।

भोजशाला परिसर से बाहन आने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि परिसर में सारी चीज सही मिली हैं। भोजशाला में क्लीनिंग, ब्रशिंग के साथ ही मैपिंग का कार्य चल रहा है, वहीं खुदाई का कार्य भी जारी है। उन्होंने बताया कि भोजशाला की चारों दिशाओं में खुदाई का कार्य चल रहा है। खुदाई में एएसआई की टीम को अवशेष मिले हैं। उक्त अवशेषों को टीम ने सरंक्षित कर लिया है। बाहरी परिसर में सफाई का काम चल रहा है। ट्रेंच के लिए नपती की जा रही है। इसके बाद खुदाई कार्य शुरू होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात