'ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन' 2024 का उद्घाटन करेंगे अश्विनी वैष्णव
नई दिल्ली, 02 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव 'ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन' 2024 का उद्घाटन करेंगे। नई दिल्ली में 3 और 4 जुलाई को आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय कर रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि नई दिल्ली में 'ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन' 2024 का आयोजन 3-4 जुलाई को किया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन में एआई अनुप्रयोग, शासन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श करने तथा प्रतिभाओं को विकसित करने और एआई नवाचारों को बढ़ाने के लिए विविध सत्र आयोजित किए जाएंगे।
मंत्रालय ने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जिम्मेदार विकास, तैनाती और उसे अपनाने के प्रति भारत सरकार की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय 'ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन' का आयोजन कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/रामानुज