अश्विनी वैष्णव ने मीडिया कर्मियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं

 


नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। रेलवे और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को मीडिया कर्मियों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं।

मंत्रिमंडल की ब्रीफिंग से पहले वैष्णव ने पत्रकारों से सौहार्दपूर्ण और अनौपचारिक माहौल में संवाद किया। इस दौरान उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से प्रतिक्रिया भी प्राप्त की तथा उनके सुझावों और विचारों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने लोकतंत्र में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए निष्पक्ष और सकारात्मक पत्रकारिता की सराहना की।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार