मोदी के कारण भाजपा ने तीन राज्यों में जीते चुनाव: खांडू
जोधपुर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि भाजपा ने तीन राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों के कारण विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। यह बात उन्होंने यहां जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू आज इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे। वह अरुणाचल के एक आईएएस की बेटी की शादी में हिस्सा लेने जोधपुर आए। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात के दौरान कहा कि राजस्थान सहित तीन राज्यों में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री के कार्यो की वजह से है। तीनों बड़े राज्यों में जो विक्ट्री हुई है इससे पता चल रहा है कि प्रधानमंत्री ने जो नौ वर्षो तक काम किया है वह लोगों तक पहुंच रहा है। यह प्रधानमंत्री और भाजपा के कार्यो का रिफलेक्शन है। उन्होंने पूर्वोत्तर के लिए बात करते हुए कहा कि 2014 के बाद पूर्वोत्तर में डवलपमेंट हुआ है। नॉर्थ ईस्ट में हर जगह एयरपोर्ट और रेलवे व हाईवे बन गए है। उन्होंने बताया कि टांस्पोर्ट कम्युनिकेशन में नॉर्थ ईस्ट बॉटम नेक था लेकिन अब डवलपमेंट हो गया है। अब इतिहास की बात है कि पूर्वोत्तर में सुविधाओं का अभाव है।
पेमा खांडू अरुणाचल के आईएएस शरद चौहान की बेटी की शादी में हिस्सा लेने जोधपुर पहुंचे। 1994 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. चौहान अरूणाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव रहे हैं। वे जोधपुर के सरदार क्लब में अपनी बेटी की शादी कर रहे है। पेमा खांडू शादी में शिरकत के बाद रवाना होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर