मुरझाने लगी हैं करी पत्ते के पौधे की पत्तियां? मिट्टी में मिला दें ये 2 कमाल की चीजें...हफ्तेभर में दिखेगा हरा-भरा
आजकल आपको अधिकतर घरों में करी पत्ते का पौधा देखने को मिल जाएगा। यह हमारी किचन से लेकर बालों तक की देखभाल करने में मदद करता है। इस पौधे में केवल पत्तियां और बीज निकलते हैं। करी पत्ते की खुशबू हमारी डिशेज के स्वाद को दोगुना बढ़ा देती हैं। इस पौधे को किचन गार्डन की शान माना जाता है। इसको आप गमले से लेकर जमीन हर जगह लगा सकती हैं। करी पत्ते का एक छोटे से गमले में लगा हुआ पौधा ही काफी घना हो जाता है। वहीं अक्सर बदलते मौसम में यदि इस पौधे की सही तरीके से देखभाल नहीं की गई तो यह बहुत जल्दी मुरझाने लगता है। ऐसे में इस प्लांट की उचित देखरेख करना बेहद जरूरी होता है। यदि इस पौधे की मिट्टी को पोषण सही तरीके से नहीं मिलेगा तो बहुत जल्दी इसकी पत्तियां मुरझाने और पीली पड़ने लगती हैं। ऐसे में हमें समय-समय पर मिट्टी में खाद और आवश्यक चीजें डालते रहना चाहिए। अगर आपके भी गार्डन में करी पत्ते का पौधा लगा है और उसकी पत्तियां सूखने या मुरझाने लगी हैं तो आज हम आपको इस लेख में दो ऐसी कमाल की चीजों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको मिट्टी में डालते ही आपका करी पत्ते के प्लांट हफ्तेभर में हरा-भरा नजर आने लगेगा।करी पत्ते का प्लांट कैसे हरा-भरा बनाएं?आप नीचे बताई जा रही इन दो चीजों की मदद से अपने करी पत्ते के प्लांट को हरा-भरा बना सकती हैं।
आजकल आपको अधिकतर घरों में करी पत्ते का पौधा देखने को मिल जाएगा। यह हमारी किचन से लेकर बालों तक की देखभाल करने में मदद करता है। इस पौधे में केवल पत्तियां और बीज निकलते हैं। करी पत्ते की खुशबू हमारी डिशेज के स्वाद को दोगुना बढ़ा देती हैं। इस पौधे को किचन गार्डन की शान माना जाता है। इसको आप गमले से लेकर जमीन हर जगह लगा सकती हैं। करी पत्ते का एक छोटे से गमले में लगा हुआ पौधा ही काफी घना हो जाता है। वहीं अक्सर बदलते मौसम में यदि इस पौधे की सही तरीके से देखभाल नहीं की गई तो यह बहुत जल्दी मुरझाने लगता है। ऐसे में इस प्लांट की उचित देखरेख करना बेहद जरूरी होता है। यदि इस पौधे की मिट्टी को पोषण सही तरीके से नहीं मिलेगा तो बहुत जल्दी इसकी पत्तियां मुरझाने और पीली पड़ने लगती हैं। ऐसे में हमें समय-समय पर मिट्टी में खाद और आवश्यक चीजें डालते रहना चाहिए। अगर आपके भी गार्डन में करी पत्ते का पौधा लगा है और उसकी पत्तियां सूखने या मुरझाने लगी हैं तो आज हम आपको इस लेख में दो ऐसी कमाल की चीजों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको मिट्टी में डालते ही आपका करी पत्ते के प्लांट हफ्तेभर में हरा-भरा नजर आने लगेगा।करी पत्ते का प्लांट कैसे हरा-भरा बनाएं?आप नीचे बताई जा रही इन दो चीजों की मदद से अपने करी पत्ते के प्लांट को हरा-भरा बना सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
कम्पोस्ट चाय
फरमेंट चावल का पानी
लिक्विड गोबर की खाद
करी पत्ते के प्लांट की मुरझाई पत्तियां कैसे हरी करें?
सबसे पहले आपको बाजार से एक पैकेट कम्पोस्ट चाय का पैकेट लेकर आना है।अब इसको आप एक बर्तन में निकाल लें और पानी भरकर 24 घंटे के लिए रख दें।इसके साथ ही आपको चावल को भिगोकर उसका पानी छानकर रख लेना है।अब इस पानी को भी 24 घंटे के लिए फर्मेंट होने के लिए छोड़ दें।गोबर की खाद में भी पानी मिलाकर ठीक इसी तरह रख दें।अब आपको 24 घंटे बाद करी पत्ते के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है।इसमें सबसे पहले आपको कम्पोस्ट चाय की खाद डालनी है।
अब आपको चावल का फर्मेंट हो चुका पानी मिक्स करना है।आखिर में आपको गोबर की खाद भी मिट्टी में डालकर मिट्टी को पाट देना है।कम्पोस्ट चाय पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट रहती है। वहीं चावल का पानी भी प्लांट्स की जड़ों को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। वहीं गोबर की खाद भी करी पत्ते के पौधे की मुरझाई पत्तियों को दोबारा हरा-भरा बनाने में मदद करेगी। ऐसे में आप कम्पोस्ट चाय और फर्मेंट चावल के पानी को स्टोर करके हफ्ते में एक बार करी पत्ते के पौधे की मिट्टी में डाल सकती हैं।