बेलगावी की घटना पर भाजपा की तथ्यान्वेषी टीम ने कांग्रेस की चुप्पी पर उठाये सवाल
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। कर्नाटक के बेलगावी में हुई शर्मनाक घटना पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तथ्यान्वेषी टीम ने घटना स्थल का दौरा किया। शनिवार को घटना स्थल पर जा कर तथ्यों की जानकारी लेने के बाद सांसद और तथ्यान्वेषी टीम की सदस्य अपराजिता सारंगी ने कांग्रेस सरकार को घेरा। अपराजिता ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूरा गांधी परिवार इस हादसे पर चुप्पी साधे हुए है।
उन्होंने कहा कि महिला होने के नाते न तो सोनिया गांधी और न ही प्रियंका गांधी ने इस पर कुछ कहा है। राहुल गांधी की विषयों को भटकाने में माहिर हैं। हम यहां पीड़ित महिला की बात कर रहे हैं जिसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसे नंगा करके घुमाया गया। यह अमानवीयता का चरम रूप है लेकिन गांधी परिवार ने चुप्पी साध रखी है।
शनिवार को अपराजिता सारंगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि टीम के सदस्य अस्पताल गए और पीड़ित महिला से बात की। महिला के गांव भी गए और लोगों से बात की, पीड़िता के पति से बात की। हमने उस प्रभारी निरीक्षक से बात की, जो तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक के निलंबन के बाद वहां नियुक्त किया गया था। टीम ने बहुत सारी जानकारी एकत्र की। इस घटना से हम अचंभित हैं, स्तब्ध हैं।
सारंगी ने कहा कि राज्य सरकार ने पीड़ित के परिवार को मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये देने की घोषणा की और जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण परिवार को 50,000 रुपये देगा, लेकिन ये बस अभी घोषणाएं भर हैं। पीड़िता को अभी कोई मदद नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि पीड़िता के गांव में जबर्दस्त डर का माहौल है। कोई भी खुलकर सामने आकर हमसे बात करने को तैयार नहीं था।
उल्लेखनीय है कि बेलगावी में 11 दिसंबर को 42 साल की एक महिला को घर से खींचकर बाहर निकाला गया। उसे निर्वस्त्र किया गया। उसे घसीटकर एक पहाड़ी पर ले जाया गया। पड़ोसियों के सामने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। फिलहाल, इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल