आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त
नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप की गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के पद पर नियुक्ति की है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने गुरुवार को आदेश जारी किए।
आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप, जो वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में महानिदेशक (जांच) के पद पर कार्यरत हैं, को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी और 31 अगस्त 2029 तक अथवा उनके सेवानिवृत्त होने की तिथि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, लागू रहेगी।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यमुक्त किया जा सकता है, ताकि वे अपने नए दायित्व का कार्यभार संभाल सकें।
यह नियुक्ति आंतरिक सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों में उनके लंबे प्रशासनिक और पुलिस अनुभव को देखते हुए की गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में महानिदेशक (जांच) के पद पर भी नई नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में जारी एक अन्य कार्यालय आदेश के तहत बिहार कैडर की 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी अनुपमा निलकर चंद्रा, जो वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं, को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में महानिदेशक (जांच) नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति आनंद स्वरूप के स्थान पर की गई है और यह पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होकर 31 मार्च 2031 तक अथवा उनके सेवानिवृत्त होने या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, मान्य रहेगी।
सरकारी आदेश में अनुपमा निलकर चंद्रा को भी तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वे अपने नए दायित्व का कार्यभार संभाल सकें।
इन दोनों नियुक्तियों को आंतरिक सुरक्षा और मानवाधिकार से जुड़े महत्वपूर्ण प्रशासनिक ढांचे में अहम बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार