उत्तराखंडः गौरीकुंड का गर्म कुंड आपदा की भेंट चढ़ा

 

गुप्तकाशी, 31 जुलाई (हि.स.)। केदार घाटी में लगातार हो रही बारिश की वजह से गौरीकुंड, भीमबली तथा लिनचोली में बादल फटने की सूचना प्राप्त हो रही है।

जानकारी के अनुसार अभी तक जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि मंदाकिनी में अचानक बढ़ते जलस्तर से गर्म कुंड बह गया है। वहीं गौरीकुंड, भीमबली तथा लिनचोली में बादल फटने की सूचना मिलते ही तीर्थयात्री और स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों की ओर निकल गए हैं। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से प्रभावित स्थानों पर सजगता से मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन / आकाश कुमार राय