केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने डीडी न्यूज के नए न्यूज प्रोडक्शन रूम का किया उद्घाटन
- अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नया न्यूज प्रोडक्शन रूम समाचारों की गुणवत्ता बढ़ाएगा: ठाकुर
गुवाहाटी, 19 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने साेमवार को गुवाहाटी में दूरदर्शन केंद्र के न्यूज प्रोडक्शन रूम का उद्घाटन किया। नए न्यूज़रूम में अत्याधुनिक मल्टीमीडिया प्रोडक्शन की सुविधाएं हैं, जो क्षेत्र में डीडी न्यूज़ असम के न्यूज प्रोडक्शन की गुणवत्ता को बढ़ाएगी और भविष्य में समाचार बुलेटिन चलाने का समय बढ़ाने में भी मददगार होंगी।
इस मौके पर मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि न्यूज प्रोडक्शन कक्ष में बढ़ी हुईं सुविधाएं चैनल को क्षेत्र के लोगों को वास्तविक समय में गुणवत्तापूर्ण समाचार पहुंचाने में सक्षम बनाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार एक्ट ईस्ट नीति के प्रति सदैव उत्सुक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस क्षेत्र को अष्टलक्ष्मी मानते हैं और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।
मंत्री ठाकुर ने प्रसार भारती, पत्र सूचना ब्यूरो और केंद्रीय संचार ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की, जहां अधिकारियों ने उन्हें इस वर्ष के दौरान अपने संबंधित संगठनों की चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर स्थानीय सरुसजाई स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के चौथे संस्करण के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए गुवाहाटी पहुंचे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने मां कामाख्या मंदिर पहुंचकर दर्शन भी किए।
हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद/सुनील