गाजा पर बड़ी-बड़ी बातें लेकिन हिन्दूओं पर नहीं
नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष बांग्लादेश में हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मुद्दे को नजरअंदाज कर रहा है।
भाजपा नेता ने शून्य काल के दौरान इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता लोकसभा राहुल गांधी और राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे ने बांग्लादेश में नई सरकार के नेता को बधाई दी लेकिन वे हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बात नहीं की।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के हालात पर विपक्षी दलों सहित सभी दल चिंतित हैं। प्रधानमंत्री ने भी अंतरिम सरकार के नेता को शुभकामनायें दी लेकिन साथ ही उन्होंने हिन्दुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। दुर्भाग्य की बात है कि नेता प्रतिपक्ष ने इसे नहीं उठाया। उन्होंने पूछा कि आखिर क्या मजबूरी रही है। गाजा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले इस मुद्दे पर चुप्प हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / प्रभात मिश्रा