भय, भ्रम, भ्रष्टाचार की राजनीति ही कांग्रेस की पहचान: अनुराग ठाकुर

 


हमीरपुर, 30 जनवरी (हि. स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को हमीरपुर में कांग्रेस पर प्रहार किए। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ भय, भ्रम और भ्रष्टाचार की राजनीति करना है। आज इनकी सारी गारंटियां फेल हो चुकी हैं।

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने न माताओं-बहनों को 1500 रुपये दिए और न ही पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया। आज हिमाचल का युवा पूछता है कि उनका रोजगार कहां है? किसान पूछ रहा है कि दो रुपये किलो गोबर और एक सौ रुपये प्रति लीटर दूध क्यों नहीं खरीदा जा रहा। आलम यह है कि आज इनके खुद के चुने हुए प्रतिनिधि कह रहे हैं कि उनकी अनदेखी हो रही है तो आप हिसाब लगा सकते हैं कि जनता का क्या हाल होगा।

हिमाचल की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए ठाकुर ने कहा कि क्या कांग्रेस ने अपनी 10 चुनावी गारंटियां पूरी की हैं? इस फर्जी सरकार की गारंटियां फेल हो चुकी हैं। पिछले पांच वर्ष में भाजपा सरकार ने चौमुखी विकास किया पर आज यह पैसे का रोना रो रहे हैं। पैसे की कमी नहीं सोच की कमी है और इनकी नियत में भी खोट है।

ईडी के समन के बाद से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लापता होने से जुड़े एक सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बैंकों के साथ हेराफेरी कर देश का पैसा लेकर भागे हुए भगौड़ों को पकड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी ''इकोनामिक ऑफेंडर्स बिल'' लेकर आई, लेकिन अगर किसी राज्य के मुख्यमंत्री के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और वह जांच एजेंसियों का सामना करने की बजाय भागते हैं तो यह गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है। इसके ऊपर न तो आम आदमी पार्टी बोल रही है और ना कांग्रेस बोल रही है। आखिरकार भ्रष्टाचार के मामले में सभी एकजुट क्यों हैं।

लालू यादव और राष्ट्रीय जनता दल के ऊपर टिप्पणी करते हुए अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि यह वही लोग हैं जो पिछड़ों की राजनीति और सामाजिक न्याय की बात कर राजनीति में आए थे, पर राजनीति में आकर चारा घोटाला किया। जब केंद्र में मंत्री बने तब लोगों को जमीन देने के नाम पर उनकी जमीन हड़प ली। आज जब उनके ऊपर जांच चल रही है, तब वह अपने लोगों से प्रदर्शन करवा रहे हैं। अगर आपके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है तो जांच से क्यों डर रहे हैं।

अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के पनसाई व घुमारवीं विधानसभा में सेक्टर प्रभारियों की बैठक ली। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के भोरंज में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में भी भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनील