अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंची अमृत भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री कल दिखाएंगे हरी झंडी
अयोध्या, 29 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंचेंगे। इस दौरान वह महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। दोनों ट्रेनें शुक्रवार को अयोध्या पहुंचीं। इनमें से एक ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार के बीच वाया अयोध्या चलेगी, जबकि दूसरी ट्रेन मालदा टाउन से बेंगलुरु के बीच चलेगी।
आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 02 अमृत भारत ट्रेनों और 06 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें एक दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और दूसरी मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। जिन छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी उनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मंगलुरु-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
अमृत भारत ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से दौड़ेगी। अमृत भारत ट्रेन में झटके से बचाव के लिए कंपनरोधी उपायों, अर्ध स्थायी युग्मक और एसीपी पैनलिंग की व्यवस्था की गयी है। यह ट्रेन गार्ड रूम में मॉनिटर के साथ लगेज रूम में सीसीटीवी, दिव्यांग व्यक्ति के लिए रैंप, बेहतर और सौंदर्यपूर्ण मनभावन प्रकाश व्यवस्था आदि विशेषताओं से युक्त है।
अमृत भारत ट्रेन के अंदरूनी हिस्से में फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल चार्जर, फोल्डेबल बोतल धारक, सौंदर्य की दृष्टि से मनभावन और सुविधापूर्ण रूप से डिजाइन की गई सीट और बर्थ हैं। बेहतर सामान रैक, एरोसोल आधारित अग्निश्मन प्रणाली, रेडियम रोशनी फर्श पट्टी, एफडीबी एक तरफ स्थानंतरित करने और खुलने योग्य दर्पण फ्रेम हैं। सुरक्षित यात्रा के लिए सीसीटीवी से निगरानी, स्टैंडअलोन यात्री घोषणा और सार्वजनिक सूचना प्रणाली, गार्ड द्वारा संचालित पीए सिस्टम है। सौंदर्यपूर्ण मनभावन प्रकाश व्यवस्था की सुविधाएं भी प्रदान की गयी है। अमृत भारत ट्रेन में उन्नत शौचालय व्यवस्था, इलेक्ट्रो वायवीय दबाव युक्त फ्लशिंग सिस्टम के साथ तीन भारतीय और एक पश्चिमी शैली के शौचालय भी हैं। यह एक दिव्यांगजन शौचालय, स्वचालित स्वच्छता गंध नियंत्रण प्रणाली, स्वचालित साबुन डिस्पेंसर, बेहतर एलईडी लाइट फिटिंग विशेषताओं से युक्त है।
हिन्दुस्थान समाचार/आमोदकांत/बृजनंदन/पवन