केंद्रीयमंत्री शाह ने गुरु अंगद देव और महाराणा प्रताप को याद किया
नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने आज सिखों के द्वितीय गुरु अंगद देव को प्रकाश पर्व और मेवाड़ के पराक्रमी महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद किया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा है, ''सिख धर्म के दूसरे गुरु श्री गुरु अंगद देव जी के प्रकाश पर्व पर उनका वंदन करता हूं।''
शाह ने लिखा है, '' गुरु अंगद देव जी ने सिख धर्म के सेवाभाव को और आगे बढ़ाया और गुरुवाणी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गुरुमुखी लिपि का विकास किया। आजीवन शिक्षा, सौहार्द, शांति व सत्कार के लिए समर्पित उनका जीवन मानव कल्याण के पथ पर सभी को प्रेरित करता रहेगा।''
केंद्रीयमंत्री शाह ने एक्स हैंडल पर महाराणा प्रताप को भी उनकी जयंती पर याद किया है। उन्होंने लिखा है, '' मां भारती के वीर सपूत महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप जी ने मातृभूमि के लिए त्याग का उच्च मानदंड स्थापित किया। अपने अद्भुत रण कौशल से मुगल आक्रान्ताओं को घुटनों पर ला देने वाले महाराणा जी के नाम से ही दुश्मनों की रूहें कांप जाती थी। संस्कृति, स्वधर्म व स्वाभिमान के ऐसे महानायक के जीवन से देश युगों-युगों तक प्रेरणा लेता रहेगा।''
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद