गृह मंत्री अमित शाह कल चंडीगढ़ जाएंगे
Aug 3, 2024, 20:28 IST
नई दिल्ली, 3 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को चंडीगढ़ का दौरा करेंगे। शाह इस दौरान तीन नए आपराधिक कानूनों के लिए कई पहलों के अलावा जल आपूर्ति से जुड़ी परियोजना का शुभारंभ करेंगे।
गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 4 अगस्त को चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों के लिए ई-साक्ष्य, ई-समन, न्याय सेतु और न्याय श्रुति के अनुप्रयोगों का लोकार्पण करेंगे।
गृह मंत्री इसके अलावा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मनीमाजरा में 24x7 जल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / प्रभात मिश्रा