मंगलवार को गुवाहाटी में संवाददाता सम्मेलन करेंगे गृहमंत्री शाह

 


गुवाहाटी, 29 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को गुवाहाटी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गृहमंत्री सुबह 10 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान गृहमंत्री के साथ असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भबेश कलिता समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को गृहमंत्री शाह ने गुवाहाटी में साइकिल फैक्ट्री से लालगणेश तक एक विशाल रोड शो किया। इस रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो के बाद गृहमंत्री गुवाहाटी में रात्रि विश्राम करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद सुबह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/आकाश