बरेली, बदायूं व सीतापुर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा 02 मई को
लखनऊ, 01 मई(हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को बरेली, बदायूं एवं सीतापुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वह लखनऊ में संगठनात्मक बैठक में पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे।
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 02 मई को दोपहर 12 बजे श्री राम लीला मैदान निकट हार्टमैंन कॉलेज बरेली में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा दोपहर 01ः30 बजे इस्लामिया इण्टर कॉलेज का मैदान, बदायूं में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे पक्का तलाब के सामने निकट तहसील लहरपुर, सीतापुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यहां के बाद सायं 05 बजे होटल हॉलीडे इन, निकट एयरपोर्ट,लखनऊ में आयोजित संगठनात्मक बैठक में मार्गदर्शन करेंगे।
प्रवास के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 02 मई को मैनपुरी,एटा और फिरोजाबाद के प्रवास पर रहेंगे। श्री योगी सुबह 11:20 बजे मैनपुरी के क्रिश्चन कॉलेज तिराहा से महाराणा प्रताप चौक तक रोड शो करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 01 बजे रामलीला ग्राउण्ड जीटी रोड एटा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात् दोपहर 02:25 बजे गिरधारी इण्टर कॉलेज, सिरसागंज, फिरोजाबाद में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी गुरुवार 02 मई को बरेली, बदायूं, सीतापुर और लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी दोपहर 12 बजे श्री राम लीला मैदान निकट हार्टमैंन कॉलेज बरेली व दोपहर 01:30 बजे इस्लामिया इण्टर कॉलेज का मैदान, बदायूं तथा दोपहर 3:30 बजे पक्का तलाब के सामने निकट तहसील लहरपुर, सीतापुर में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की जनसभा में सम्मिलित रहेंगे। तदोपरान्त केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ सायं 05 बजे होटल हॉलीडे इन, निकट एयरपोर्ट, लखनऊ में आयोजित संगठनात्मक बैठक में सम्मिलित होंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह गुरूवार को लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे। श्री सिंह सायं 05 बजे होटल हॉलीडे इन, निकट एयरपोर्ट,लखनऊ में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ संगठनात्मक बैठक में सम्मिलित होंगे।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक 02 मई को दोपहर 12 बजे इनवर्टीज युनिवर्सिटी बरेली में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 03 बजे चौरा देवी मंदिर के मैदान, हमीरपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/जितेन्द्र/राजेश