गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू-कश्मीर यात्रा स्थगित
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की 9 जनवरी को प्रस्तावित जम्मू-कश्मीर यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है।
इस संबंध में सोमवार को गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा खराब मौसम की स्थिति और उसके पूर्वानुमान को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह की 9 जनवरी को प्रस्तावित जम्मू-कश्मीर की यात्रा को स्थगित कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि इस प्रस्तावित यात्रा के दौरान शाह जम्मू में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने, जम्मू शहर में ई-बसों सहित 1379 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन करने व 2348 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए जाने वाले थे।
शाह का जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और विकास की समीक्षा करने का भी कार्यक्रम था। पुंछ सेक्टर में वह डेरा की गली का दौरा कर इस इलाके में हाल ही में मारे गए नागरिकों के परिजनों से मिलने जाने वाले थे। बहरहाल, मौजूदा खराब मौसम की स्थिति और उसके पूर्वानुमान को देखते हुए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान मसाचार/आशुतोष/दधिबल