अमित शाह की आज राजस्थान के पाली में जनसभा और उदयपुर में रोड शो
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री आज राजस्थान के चुनावी दौरे पर पहुंच रहे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प पूर्ति के लिए राजस्थान में भाजपा की एक जनसभा और पार्टी के रोड में शामिल होंगे। भाजपा ने एक्स हैंडल में भाजपा नेता अमित शाह के आज के चुनावी कार्यक्रम का विवरण साझा किया है।
भारतीय जनता पार्टी के एक्स हैंडल के अनुसार,पार्टी नेता अमित शाह शाम चार बजे पाली पहुंचेंगे। वह पाली के भोपालगढ़ में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो झीलों की नगरी उदयपुर में रोड शो करेंगे। यह रोड शो शाम साढ़े छह बजे दिल्ली गेट से शुरू होगा। इसका समापन सूरजपोल में होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद