कोलकाता में अमित शाह ने राज्य भाजपा नेतृत्व से क्षेत्रवार हालात की ली रिपोर्ट

 


कोलकाता, 31 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात राज्य भाजपा की कोर कमेटी के साथ अहम बैठक की। शाह ने क्षेत्रवार राजनीतिक और सामाजिक हालात की विस्तृत जानकारी ली । मौजूद नेताओं से खुलकर सुझाव भी मांगे।

बैठक में उपस्थित राज्य समिति के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सॉल्ट लेक स्थित भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में राज्य भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और शांतनु ठाकुर के साथ संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और केंद्रीय पर्यवेक्षक मौजूद रहे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, शाह ने हर क्षेत्र की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया।

बैठक में ‘सेटिंग थ्योरी’ का मुद्दा भी उठा। पत्रकार वार्ता के दौरान इस सवाल पर सार्वजनिक रूप से असंतोष न जताने वाले शाह ने कोर कमेटी की बैठक में इस पर नाराजगी व्यक्त की। भाजपा सूत्रों का कहना है कि शाह ने साफ तौर पर कहा कि इस तरह की अटकलों को वह बिल्कुल पसंद नहीं करते। इस दौरान आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यक्रमों, तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ आंदोलनों और संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा की गई।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, शाह ने आश्वासन दिया कि मतुआ समुदाय के नाम बड़ी संख्या में मतदाता सूची से न हटें, इसकी जिम्मेदारी वह स्वयं लेंगे। साथ ही तृणमूल कांग्रेस द्वारा मतुआ इलाकों में डर का माहौल बनाकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिशों को नाकाम करने का भरोसा भी दिया।

कोर कमेटी की बैठक के बाद अमित शाह न्यू टाउन के तालकुठी पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ समन्वय बैठक भी हुई। इस बैठक में संघ और भाजपा के बीच राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय की जिम्मेदारी संभालने वाले वरिष्ठ पदाधिकारी अरुण कुमार सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। हालांकि बैठक के बाद संघ नेतृत्व ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। उसमें शामिल बंगाल के प्रचार प्रमुख जिष्णु बसु ने कहा कि यह आंतरिक बैठक थी। इसके बारे में कोई ऐसी बात नहीं है जो बाहर बताई जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर