गुरुग्राम, करनाल और रोहतक में अमित शाह करेंगे रैली
भाजपा चुनाव प्रबंध समिति अध्यक्ष ने जारी किया कार्यक्रम
राज्य में प्रधानमंत्री मोदी भी करेंगे तीन से चार रैलियांं: बराला
चंडीगढ़, 12 मई (हि.स.)। हरियाणा में भाजपा के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार कई रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री आने वाले दिनों में तीन से चार रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की रैलियों को अगले दो दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा, जबकि गृहमंत्री अमित शाह की रैलियां फाइनल हो चुकी है।
हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने रविवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों को बताया कि प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। शाह हरियाणा में दो दिन चुनावी माहौल को बदलने का जिम्मा संभालेंगे। 16 मई को गुरुग्राम में अमित शाह की रैली होगी और 17 मई को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पक्ष में करनाल लोकसभा क्षेत्र में होने वाली रैली में शिरकत करेंगे। इसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में भाजपा उम्मीदवार एवं रोहतक से मौजूद सांसद अरविंद शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
बराला ने बताया कि बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी तीन से चार रैलियां होंगी हालांकि अभी इनकी तिथियां निश्चित नहीं हुई हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल 13 मई को असंध और 14 मई को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के जुलाना और इसी दिन शाम को बहादुरगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कई बड़े नेता हरियाणा में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचेंगे। बराला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक भाजपा 82 विधानसभा हलकों में विजय संकल्प रैलियां आयोजित कर चुकी हैं। इसके अलावा 19 हजार बूथों पर मतदाताओं के साथ संपर्क किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील