अलवर में बड़ा हादसा: टक्कर के बाद सीमेंट से भरे ट्रेलर के नीचे दबी बोलरो, एईएन सहित चार की मौत
अलवर, 19 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार को सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिंदौली घाटी के समीप बोलेरो और सीमेंट से भरे ट्रेलर की टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि घटना के बाद बोलेरो के ऊपर ट्रेलर खाई में जाकर पलट गया, जिस कारण बोलेरो में सवार सभी लोग दब गए। हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन और जेसीबी की सहायता से शवों और घायलों को निकाला जा सका। सभी को एम्बुलेंस से अलवर के सामान्य चिकित्सालय भिजवाया गया। अस्पताल में शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है जबकि घायलों का इलाज जारी है।
जिंदौली हादसे में कम्युनिकेशन टीम के सहायक अभियंता सुरेंद्र अरोड़ा, ड्राइवर बाबूलाल गुर्जर सहित कर्मचारी रविंद्र और नटवर की मौत हो गई जबकि कनिष्ठ अभियंता राजेश गुर्जर और मगन घायल हैं। ये बिजली विभाग, अलवर के कम्युनिकेशन टीम में तैनात थे, जो बोलरो से सुबह अलवर से बहरोड़ जा रहे थे, तभी जिंदौली घाटी के पास हादसा हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष बावलिया/संदीप/दधिबल