चुनाव से पहले जितनी भी गारंटी दी थी उन सबको सफलतापूर्वक कर्नाटक में लागू किया: जयराम रमेश

 


नई दिल्ली , 20 मई (हि.स.)। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर दावा किया है कि चुनाव से पहले दी गई सभी गारंटियों को उनकी सरकार ने सफलतापूर्वक लागू किया है। लोकसभा चुनावों के लिए हमारी कई गारंटियां कर्नाटक मॉडल के आधार पर बनाई गई हैं। केंद्र में सरकार बनने पर इन गारंटियों को लागू किया जाएगा।

जयराम रमेश ने दावा किया है कि गृहलक्ष्मी योजना के तहत कांग्रेस सरकार 1.21 करोड़ परिवारों की महिला मुखिया के खातों में हर महीने 2,000 रुपए देती है। 2,430 करोड़ के मासिक आवंटन के साथ गृहलक्ष्मी के लिए अब तक लगभग 23,365 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

जयराम रमेश ने आगे कहा कि शक्ति योजना के तहत 60 लाख महिलाएं प्रतिदिन बसों में मुफ्त यात्रा करती हैं। कुल मिलाकर क़रीब 210 करोड़ मुफ्त यात्राओं पर 5,096 करोड़ की लागत आई है। इसी तरह से अन्नभाग्य कर्नाटक में भुखमरी की समस्या को ख़त्म करने के लिए 1.38 करोड़ परिवारों और 4.08 करोड़ लाभार्थियों को 5 किलो मुफ्त चावल दे रहे हैं।

जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि युवानिधि योजना के तहत नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का समर्थन करने के लिए, स्नातकों को 3000 रुपये प्रतिमाह और डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। 1.53 लाख पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। गृहज्योति योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली से 1.67 करोड़ से अधिक परिवारों को फ़ायदा हो रहा है।

जयराम रमेश ने कहा कि जब 4 जून को कांग्रेस और आईएनडीआईए की सरकार पूर्ण और स्पष्ट बहुमत के साथ केंद्र में बनेगी तब हम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी 5 न्याय 25 गारंटी स्कीम्स को लागू करके फिर से अपना वादा निभाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप