दिव्यांगजनों का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता: अनुप्रिया पटेल

 


मीरजापुर, 04 मार्च (हि.स.)। मीरजापुर के 39वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के एडिप योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को की ओर से दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री एवं जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्वलित कर वितरण समारोह का शुभारंभ किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के विजन को साकार करते हुए दिव्यांगजनों के सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तिकरण तथा उनके लिए एक समावेशी एवं सुगम्य वातावरण तैयार करने के लिए विभिन्न केंद्रीयकृत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ताकि हमारे दिव्यांगजनों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

वर्तमान एनडीए सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के प्रति काफी संवेदनशील है। दिव्यांगजनों के हितों की रक्षा एवं उनका सर्वागीण विकास हमारी सरकार की सोच, प्राथमिकता एवं प्रतिबद्धता का परिचायक है।

सांसद ने कहा कि मीरजापुर के दिव्यांगजन, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहें हैं, विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता अथवा दुर्बलता जैसे देखने-सुनने, लोकोमोटर दिव्यांगता आदि से पीड़ित हैं, उनको शारीरिक रूप से सशक्त करने के लिए ‘एडिप योजना’ के तहत दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं।

आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थी दिव्यांगजनों को स्वावलम्बी व सशक्त करने के उद्देश्य को पूरा किया जा सकेगा और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सकेगा।

दिसंबर में हुआ था परीक्षण

सांसद ने बताया कि भारत सरकार की ‘एडिप योजना’ के तहत दिव्यांगजनों को जीवन सहायक उपकरण प्राप्त करने की पात्रता के मूल्यांकन और पंजीकरण के लिए मीरजापुर के विभिन्न ब्लॉकों में पिछले वर्ष सात नवंबर से पांच दिसंबर के दौरान विशेष मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किया गया। इन विशेष शिविरों के दौरान, जिले के 2389 दिव्यांगजनों को आवश्यक जीवन सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकृत किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन/आकाश