बंगाल को इस्लामी राज्य की ओर बढ़ा रही हैं ममता बनर्जी - अमित मालवीय

 




कोलकाता, 08 जुलाई (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आज एक बड़ा आरोप लगाया है। सोमवार को उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अलिया विश्वविद्यालय के माध्यम से बंगाल को इस्लामी राज्य बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।

मालवीय ने विश्वविद्यालय की ओर से जारी निर्देशिका की दो तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि अलिया विश्वविद्यालय ने हाल ही में तकनीकी सहायक पद के लिए 'इस्लामी संस्कृति' की जानकारी रखने वालों का आवेदन मांगा है, जो कि भारतीय संविधान के विपरीत है।

मालवीय ने कहा है कि इस विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के नियमों को भी ताक पर रख दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया से अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण हटा दिया था। बंगाल में भी वही हो रहा है।

मालवीय ने कहा कि अब सभी 'अल्पसंख्यक' संस्थाओं से अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए संविधान से निर्धारित आरक्षण खत्म हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओमप्रकाश सिंह / गंगा राम