राकांपा के एमएलसी दुर्रानी राकांपा-शरद पवार में शामिल

 


मुंबई, 27 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधान परिषद सदस्य बाबाजानी दुर्रानी शनिवार को संभाजीनगर जिले में आयोजित कार्यक्रम में राकांपा (शरद पवार) में शामिल हो गए। इस मौके पर राकांपा (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने दुर्रानी का पार्टी में स्वागत किया। इससे परभणि जिले में अजीत पवार की राकांपा को करारा झटका लगा है। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेश टोपे उपस्थित थे।

दुर्रानी ने कहा कि शरद पवार को जिन विधायकों ने छोड़ा, वे फिर से विधानसभा में नजर नहीं आए। इसी वजह से वे समय रहते शरद पवार के साथ आ गए हैं। दुर्रानी ने कहा कि अजीत पवार के साथ वे मजबूरी में गए थे, लेकिन मन से सदा शरद पवार के साथ ही थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव / पवन कुमार श्रीवास्तव