पाकिस्तानी एयर बेस पर बमबारी करने वाले एयर मार्शल नागेश कपूर बने देश के 50वें वायु सेना उप प्रमुख

 

- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अहम भूमिका निभाने पर हुए थे सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित​

नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी एयर बेस पर बमबारी करने वाले एयर मार्शल नागेश कपूर को वायु सेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया है। अभी तक दक्षिण पश्चिमी वायु कमान का नेतृत्व करने वाले इस अधिकारी ने गुरुवार को एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी की जगह पदभार संभाल लिया है। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी और बाद में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

एयर मार्शल नागेश कपूर ने दक्षिण पश्चिमी वायु कमान उस समय संभाली थी, जब भारतीय वायु सेना ने पिछले साल 6-10 मई के बीच हुए ऑपरेशन में पाकिस्तानी एयर बेस पर कई हमले किए थे, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ था। एयर मार्शल कपूर को 06 दिसंबर 1986 को वायु सेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया था। वे नेशनल डिफेंस एकेडमी, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के छात्र रहे हैं। क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और फाइटर कॉम्बैट लीडर होने के नाते तीन दशकों से ज्यादा के करियर में उनके पास अलग-अलग फाइटर जेट्स उड़ाने का 3400 घंटे से ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने कई फील्ड और निर्देशात्मक नियुक्तियों पर काम किया है। उन्होंने कई तरह के कॉम्बैट और ट्रेनर एयरक्राफ्ट उड़ाए हैं, जिनमें मिग-21 और मिग-29 के सभी वेरिएंट हैं।

देश के 50वें वायु सेना उप प्रमुख बने एयर मार्शल को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी भूमिका के लिए स्वतंत्रता दिवस 2025 पर सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल, गणतंत्र दिवस 2025 पर परम विशिष्ट सेवा मेडल, 2022 में अति विशिष्ट सेवा मेडल और 2008 में उनकी सेवा के लिए वायु सेना मेडल से सम्मानित किया गया है। दक्षिण पश्चिमी वायु कमान से पहले वे ट्रेनिंग कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के तौर पर काम कर चुके हैं। इससे पहले वे एयर ऑफिसर-इन-चार्ज पर्सनेल और सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर, सेंट्रल एयर कमांड के तौर पर काम कर चुके हैं। एयर ऑफिसर नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़कवासला और एयर फोर्स एकेडमी, डुंडीगुल के पूर्व छात्र हैं। वे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के भी छात्र रहे हैं।

एयर मार्शल कपूर अपने ऑपरेशनल कार्यकाल में सेंट्रल सेक्टर में एक फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर, वेस्टर्न सेक्टर में एक फ्लाइंग बेस के स्टेशन कमांडर और एक प्रीमियर एयरबेस के एयर ऑफिसर कमांडिंग रहे हैं। उन्होंने वायु सेना अकादमी में चीफ इंस्ट्रक्टर (फ्लाइंग) और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में डायरेक्टिंग स्टाफ के तौर पर इंस्ट्रक्शनल कार्यकाल पूरा किया है। अपने करियर के दौरान एयर मार्शल के रैंक पर प्रोन्नति पाने के बाद उन्हें प्रयागराज में सेंट्रल एयर कमांड का सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर नियुक्त किया गया। एक साल बाद एक सितंबर 2023 को उन्होंने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज पर्सनेल का पद संभाला। एक मई 2024 को एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पद संभाला।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत निगम