एआईसीटीई शिक्षकों और छात्रों को अनुसंधान के लिए देगी दो लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता
नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) शिक्षकों और छात्रों को अनुसंधान के लिए दो लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता देगी।
एआईसीटीई ने इसके लिए औरा (आगुमेंटिंग यूटिलाइजेशन ऑफ रिसर्च एसेट्स)- 2024 स्कीम लांच की है। इसके तहत एआईसीटीई अप्रूव्ड संस्थानों में शिक्षकों और शोधकर्ताओं को अनुसंधान करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके इंडियन साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग फेसिलिटीज मैप (आई-स्टेम) पोर्टल के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।
स्कीम को लांच करते हुए एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टी.जी. सीताराम ने बुधवार को कहा कि अनुसंधान एवं विकास में निवेश करने से शैक्षणिक संस्थानों और अनुसंधान संगठनों के साथ सहयोग के अवसर पैदा होते हैं। इस योजना का उद्देश्य आई-स्टेम द्वारा मैप किए गए पब्लिक फंडेड हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं का उपयोग करके मौजूदा अनुसंधान को बढ़ाना है। इस पहल से तकनीकी शिक्षा संस्थानों में अनुसंधान की संस्कृति भी विकसित करना है।
इस योजना के तहत आई-स्टेम पोर्टल पर रजिस्टर्ड उपकरणों और सुविधाओं के उपयोग के लिए शोधकर्ता को दो लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी। प्रोजेक्ट अधिकतम दो वर्ष का होगा। योजना के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। पात्र संकाय सदस्य या शोधार्थी पूरे कॅरियर में सिर्फ दो बार इस योजना का लाभ ले सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल