राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए : कर्ण सिंह
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि अयोध्या में श्रीराम के ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सुंदर निमंत्रण मिला है, यह समारोह दुनिया भर में लगभग एक अरब हिंदुओं द्वारा मनाया जाएगा लेकिन वह स्वास्थ्य के कारणों से इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके साथ ही कर्ण सिंह ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले के बाद 22 जनवरी को राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए।
कर्ण सिंह ने कहा कि एक रघुवंशी के रूप में मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का मामूली व्यक्तिगत दान दिया है। इसमें शामिल होना बहुत खुशी की बात होगी लेकिन अफसोस की बात है कि 93 साल की उम्र आना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उनका परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट (जेएंडके) इस अवसर पर जम्मू में हमारे प्रसिद्ध श्री रघुनाथ मंदिर में एक विशेष उत्सव का आयोजन कर रहा है। इसके अलावा हम लोधी रोड पर अपने श्री राम मंदिर में भी छोटे पैमाने पर उत्सव का आयाेजन कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल