एएफएमसी में स्थापित किया गया टेली-मानस सेल

 


नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉले ज(एएफएमसी) में एक समर्पित टेली-मानस सेल स्थापित किया गया है। सेल का उद्घाटन शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने किया। यह सेल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की टेली मेंटल हेल्थ असिस्टेंस एंड नेटवर्किंग एक्रॉस स्टेट्स पहल के विस्तार के रूप में काम करेगा।

उल्लेखनीय है कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ‘सभी राज्यों में टेली- मानसिक स्वास्थ्य सहायता और नेटवर्किंग (टेली-मानस)’ पहल शुरू की गई। टेली-मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं टोल फ्री नंबर- 14416 पर चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं। वर्तमान में भारत के राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 46 कार्यात्मक टेली मानस सेल काम कर रहे हैं, जिनमें 20 विभिन्न भाषाओं में सेवाएं उपलब्ध हैं। टेली मानस हेल्पलाइन को अक्टूबर 2022 में लॉन्च होने के बाद से 4 लाख 70 हजार से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं और हेल्पलाइन पर हर रोज करीब 2000 से अधिक कॉल आती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल