इंडी गठबंधन पर ममता की टिप्प्णी से नाराज अधीर और सलीम
कोलकाता, 23 जनवरी (हि.स.)। सोमवार को ममता बनर्जी द्वारा सद्भावना रैली के दौरान इंडी गठबंधन पर की गई टिप्पणी को लेकर माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की।
सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि जब भी वे इंडी गठबंधन की बैठक में जाती हैं तो पाती हैं कि माकपा बैठक को नियंत्रित कर रही है। इस संदर्भ में सलीम ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि उन्होंने ही इंडी गठबंधन की बात की थी। उन्होंने 21 जुलाई को कहा था, जीतेगा आई एन डी आई ए जीतेगा। अब अचानक क्या हो गया ?
सलीम ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले भाजपा ने इंडी गठबंधन का विरोध किया, अब ममता बनर्जी इसका विरोध कर रही हैं। हम पहले भी एक-दूसरे के ख़िलाफ़ नहीं थे, अब भी नहीं हैं। मैंने बस इतना कहा कि जब हम चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे तो हम किसी भी भ्रष्ट या अपराधी को जगह नहीं देंगे।
उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने मीडिया में दावा किया कि तृणमूल बंटवारे की राजनीति करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह से तृणमूल खुद भी जीतना चाहती है और भाजपा को भी फायदा पहुंचाना चाहती है।
हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा/प्रभात