योजना व नीति की सफलता के लिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य: तोखन साहू

 


नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (हि.स.)। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा है कि भारत की युवा आबादी अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक है, जिनकी औसत आयु 35 वर्ष से कम है। इसलिए किसी भी योजना व नीति की सफलता और 2047 तक विकसित भारत के सरकार के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य हो जाती है। राज्य मंत्री तोखन साहू बुधवार को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित विश्व पर्यावास दिवस के अवसर पर बोल रहे थे। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली विश्व पर्यावास दिवस 2024 मनाया।

इस कार्यक्रम में आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रकाशनों का विमोचन किया गया तथा इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशेष रूप से सक्षम बच्चों सहित स्कूली बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री तोखन साहू ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए शिक्षकों और अभिभावकों को उनके अमूअमूल्य मार्गदर्शन और समर्थन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम में आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला, आवास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (आवास) सतिंदर पाल सिंह और आर्थिक सलाहकार (आवास) दिनेश कपिला भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आमंत्रित अन्य लोगों में केंद्र और राज्य सरकार के पदाधिकारी शोम्बी शार्प, रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर यूएनइंडिया, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, सार्वजनिक क्षेत्र और स्वायत्त संगठनों, शोध और शैक्षणिक संस्थानों और नागरिक समाज संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह