महाराष्ट्र के बदलापुर स्कूल दुष्कर्म मामले का आरोपित अक्षय शिंदे पुलिस एनकाउंटर में ढेर
मुंबई, 23 सितंबर (हि.स.)। बदलापुर स्कूल दुष्कर्म मामले के आरोपित अक्षय शिंदे को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है। साथ ही एक पुलिस कर्मी को ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों का इलाज जारी है।
ठाणे जिले के पुलिस आयुक्त आशुतोष भुमरे ने बताया कि बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चों का यौन शोषण करने वाले आरोपित अक्षय शिंदे को पुलिस की टीम सोमवार शाम करीब सवा छह बजे तलोजा जेल से कोर्ट ले जा रही थी। पुलिस वैन जब मुंब्रा बाईपास पर पहुंची तो आरोपित ने सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश मोरे की सर्विस रिवाल्वर छीनकर फायरिंग कर दी। उसी समय पुलिस उपनिरीक्षक संजय शिंदे ने अपने सर्विस रिवाल्वर से आरोपित अक्षय शिंदे पर फायरिंग की और गोली आरोपित के सिर में लग गई। इसके बाद घायल आरोपित अक्षय शिंदे और पुलिसकर्मी नीलेश मोरे को तत्काल कलवा स्थित शिवाजी अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने आरोपित अक्षय शिंदे को मृत घोषित कर दिया। घायल पुलिस कर्मी का इलाज अस्पताल में जारी है। इस घटना में आरोपित पर फायरिंग करने वाले संजय शिंदे का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है और उन्हें ठाणे के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उल्लेखनीय है कि बदलापुर के स्कूल में दो छात्राओं के साथ दुष्कर्म मामले में अगस्त महीने में आरोपित अक्षय शिंदे को गिरफ्तार किया गया था और उसे नई मुंबई स्थित तलोजा जेल में रखा गया था। आज अक्षय शिंदे को कोर्ट लाया जा रहा था, उसी समय यह घटना हुई।
---------------------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव