कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा : ट्रेन के चार डिब्बे और मालगाड़ी के पांच कंटेनर व इंजन दुर्घनाग्रस्त: पूसीरे
-पूसीरे ने जारी किया आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर
गुवाहाटी, 17 जून (हि.स.)। पूसीरे के कटिहार (केआईआर) डिवीजन में रंगापानी (आरएनआई)-चत्तर हाट (सीएटी) सेक्शन के बीच जीएफसीजे कंटेनर मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस की टक्कर में नौ डिब्बे व इंजन क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसमें ट्रेन के चार डिब्बे और मालगाड़ी के पांच कंटेनर व इंजन शामिल हैं।
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि आज सुबह 8.55 बजे ट्रेन संख्या 13174 डाउन (सिलचर-सियालदह) कंचनजंगा एक्सप्रेस को पूसीरे के कटिहार (केआईआर) डिवीजन में रंगापानी (आरएनआई)-चत्तर हाट (सीएटी) सेक्शन के बीच जीएफसीजे कंटेनर मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। पूसीरे ने बताया कि इस हादसे में ट्रेन संख्या 13174 डाउन के पीछे के चार डिब्बे और मालगाड़ी के पांच कंटेनर और आगे का इंजन क्षतिग्रस्त हुआ।
पूसीरे ने हादसे के मद्देनजर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
कटिहार आपातकालीन सहायता डेस्क नंबर- 6287801805
वाणिज्यिक नियंत्रण- 9002041952, 9771441956
एनजेपी स्टेशन आपातकालीन नंबर- 6287801758
(दुर्घटना राहत ट्रेन) एआरटी / न्यू जलपाईगुड़ी- 9434085300/ 9434085301/ 6287801742
एआरएमई/एनजेपी- 6287801756/9934807885/9608815719
अलुआबारी रोड जंक्शन (एयूबी) आपातकालीन नंबर- 8170034235
किशनगंज (केएनई) आपातकालीन नंबर- 7542028020 और 06456-226795
दालखोला (डीएलके) आपातकालीन नंबर- 8170034228
बारसोई (बीओई) आपातकालीन नंबर- 7541806358
एसएएमएसआई आपातकालीन नंबर- 03513-265690/03513- 265692
(दुर्घटना राहत ट्रेन)एआरटी/केआईआर नंबर- 9473198029/9473198026
रंगिया डिवीजन हेल्प डेस्क नंबर- रंगिया जंक्शन स्टेशन: 9101095573, न्यू बोंगाईगांव स्टेशन: 9435021417/9287998179 और बारपेटा रोड स्टेशन: 9287998173
गुवाहाटी हेल्प डेस्क नंबर-गुवाहाटी स्टेशन: 03612731621/03612731622/03612731623
एआरएमई/केआईआर- 9473198307/9473198308/9473198309/9473198310/6287801752/6287801753/6287801754/
6287801755
पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया है कि शीघ्र ही हादसे से संबंधित अन्य स्थिति सामने आएगी। फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील